मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने एसपी को मारी लात

0
228

कुल्लू (महानाद) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा एसपी को लात मारने की घटना सामने आई है। सिक्योरिटी इंचार्ज और एसपी में भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की स्वयं मुख्यमंत्री को आकर बीच बचाव करना पड़ा।
मामला भुंतर एयरपोर्ट का है जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा था जिस कारण मुख्यमंत्री जयराम जयराम ठाकुर वहां पहुंचे थी। एयरपोर्ट के बाहर फोरलेन प्रभावित विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर एयरपोर्ट से बाहर खड़े लोगों को हैंडल करने की बात को लेकर कुल्लू के एसपी गौरव तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा इंचार्ज एडिशनल एसपी बृजेश सूद के बीच कि बीच पहले बहस हुई और फिर अचानक बात हाथा पाई तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों में जअरदस्त बहस हो गई और एसपी कुल्लू गौरव ने बजेश सूद को एक थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद गौरव और सूद आपसे में भिड़ गये। उधर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री के एक सिक्योरिटी गार्ड ने एसपी गौरव को लातें मारनी शुरु कर दीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री को स्वयं आगे आगर बीच बचाव करपा पड़ा।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here