सीओ ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी के पति ने की आत्महत्या

0
147

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : नारायण पुरम कॉलोनी निवासी सीओ ऑफिस किच्छा में तैनात पुलिसकर्मी के पति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे की छत पर लगे पंखे के कुंडे से लटका हुआ मिला। घर में और कोई नहीं था जब आसपास के लोगों का दुर्गंध आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। हल्दूचौड़ चौकी तथा लालकुआं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर मृतक का शव पंखें के कुंडे से नीचे उतरवाया।

बात दें कि नारायणपुरम काॅलोनी निवासी भुवन भट्ट बेराजगार था और इस कारण तनाव में रहता था। उसकी पत्नी नीमा भट्ट सीओ ऑफिस में कार्यरत है। उसका एक 14 साल का बेटा है। दोनों मां बेटे पड़ोस में ही अपने पिता से अलग अपनी मां व नानी के साथ रहतेा हैं। तीव्र दुर्गंध के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि उसको आत्महत्या किये हुए कई दिन हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here