अल्मोड़ा (महानाद) : आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरु हो गया है। अल्मोड़ा के एसएसपी देंवेद्र पींचा ने दो निरीक्षकों सहित कई उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं।
निरीक्षक त्रिलोक राम बगरेठा को प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय बनाया गया है। जबकि निरीक्षक नारायण सिंह को प्रभारी समन सेल, सूचना सेल, शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।
चौकी प्रभारी जागेश्वर एसआई सुनील धानिक को पीआरओ, प्रभारी एएनटीएफ, साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को थानाध्यक्ष देघाट, देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी को थानाध्यक्ष लमगड़ा बनाया गया है।
बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार को चौकी प्रभारी मजखाली, कोतवाली रानीखेत में तैनात एसआई सुनील सिंह बिष्ट को बेस चौकी प्रभारी बनाया गया है।
मजखाली चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली अल्मोड़ा, मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी को चौकी प्रभारी भिकियासैंण, थाना सल्ट के एसआई मनोज कुमार को चौकी प्रभारी मोरनौला, भिकियासैंण चौकी प्रभारी गंगा राम गोला को चौकी प्रभारी जैंती बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात एसआई कमाल हसन को कोतवाली रानीखेत, एसआई भुवन चंद्र जोशी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी को चौकी प्रभारी जागेश्वर बनाया गया है।
एसआई हरविंदर कुमार को थाना देघाट, एसआई संतोष तिवारी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई मोहन सिंह सौन को थाना सल्ट भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात महिला एसआई रिंकी को कोतवाली अल्मोड़ा, कोतवाली रानीखेत में तैनात महिला एसआई बरखा कन्याल को थाना सल्ट भेजा गया है।