विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने एक युवक व उसकी मां पर कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर बालाजी मन्दिर में शादी करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
मौ. महादेव नगर कालोनी, गुरुद्वारे के पीछे रहने वाली एक युवती ने कटोराताल पुलिस चैकी में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला हिमालय पुत्र रामधीश उसे बहन मानता था और इस कारण वह उस पर विश्वास करती थी। लेकिन कुछ दिन पूर्व हिमालय अपनी मां चंचल पत्नी रामधीश की मदद से युवती को बहला फुसला कर बालाजी मन्दिर, आर्य समाज, काशीपुर में ले गया और वहां पर हिमालय व उसकी मां ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह हिमायल के घर पर थी। इन्होंने मेरे गले में मगंलसूत्र पहना रखा था। मेरी मांग भर रखी थी तथा मेरे शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।
हिमालय की उसकी मां ने युवती से कहा कि अब तू हिमालय की पत्नी हो गयी है और हिमालय ने तेरे साथ बलात्कार कर लिया है तथा तेरे साथ अश्लील हरकतें कर वीडियो बना ली है। कही भी मुँह मत खोलना। यह बात सुनकरी वह डर गई और उसके अपने घर वालों को कुछ नहीं बताया। अभी कुछ दिन पूर्व युवती को पता चला कि हिमालय उसकी अश्लील वीडियो आस पास के दुकानदारों को दिखा रहा है। जिसके बाद युवती के परिवारवालों ने हिमालय के परिवार वालों से बातचीत की। तो मौहल्ले वालों ने 16 अगगस्त 2020 को दोनों के बीच राजीनामा करवा दिया। लेकिन हिमालय व उसकी मां अभी भी उसका अश्लील वीडियो मौहल्ले में प्रसारित व प्रचारित कर रहे हैं। जब युवती के परिवारवालों ने हिमालय से बात की तो वह बाला कि हम तेरा वीडियो नेट पर डाल देंगे और पुलिस के पास गई तो हम तेरी हत्या कर देंगे।
युवती ने युवक व उसकी मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।