जसपुर में हमेशा से मजबूत रही है कांग्रेस: बोले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

0
426

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार जसपुर पहुंचे यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया गया। जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने अपने निवास पर एकत्र कांग्रेसियों के साथ नेता प्रतिपक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि जसपुर से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। यहां सभी धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते है। यहां कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है। वहीं उन्होंने जसपुर में विकास कार्य सरकार द्वारा न किये जाने पर कहा कि सरकार को दल गत राजनिति से उपर उठ कर विकास कार्य कराने चाहिये। विधान सभा क्षेत्र किसी भी दल के विधायक का हो।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क आ गया है। उनके द्वारा विधान सभा में भी कई मुद्दों को उठाया गया लेकिन भाजपा सरकार के कानो पर जूं नहीं रेंग रही। वहीं उन्होने सोनिया गांधी के नारे ‘भारत जोड़ो’ के तहत गांव गांव जाकर लोगो को कांग्रेस से जोड़ने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान, राहुल गहलौत, राजेंद्र सिंह, अरविंद चौहान, डॉक्टर शुभचंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, राजीव कुमार, सरदार सुखदेव सिंह, मौहम्मद इख्तियार उर्फ बबलू, सलीम, राशिद आदि मौजूद रहे।