विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : कांग्रेस ने नैनीताल-उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नैनीताल-उधम सिंह नगर से प्रकाश जोशी तथा हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस उत्तराखंड की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है। इसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तथा टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है। वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर प्रदीप टम्टा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर प्रकाश जोशी का मुख्य मुकाबला भाजपा के सिटिंग सासंद अजय भट्ट से होगा तो वहीं हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरन्द्र रावत का मुकाबला भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से होगा।