कांग्रेस को पता है कि वह बुरी तरह हार रही है : पुष्कर सिंह धामी

0
230

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : हल्द्वानी से देहरादून जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरहैनी व बाजपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हार की बौखलाहट में हरीश रावत ईवीएम में गड़बड़ी होने और पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के खिलाफ मतदान संबंधी गलत आरोप लगा रहे हैं। धामी ने कहा कि भाजपा ने पूर्व में भी साठ पार का नारा दिया था और चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। प्रदेश में भाजपा साठ पार का आंकड़ा पूरा करने जा रही है।

हरीश रावत के ईवीएम और पोस्टल बैलेट पर दिए गए बयान को उन्होंने हास्यास्पद बताया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अच्छी तरह पता है कि वह बुरी तरह हार रही है। हरीश रावत के अनर्गल बयान बता रहे हैं कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में हरीश रावत ईवीएम में गड़बड़ी होने और पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के खिलाफ मतदान संबंधी गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त है और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, विमल शर्मा, खीम सिंह दानू, वीरेन्द्र बिष्ट, अनंत जैन, जयंत जैन, डॉ. मोहन चंद्र पांडे, बीडी कांडपाल, एनडी जोशी, जय सिंह सैनी, राज सैनी, शिवम दिवाकर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here