बिग ब्रेकिंग : व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्य द्वारा किये गये आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं

0
257

कोच्चि (महानाद) : यदि आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं तो आपके लिए राहतभरी खबर आई है। केरल हाईकोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाले आपत्तिजनक मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होगा।

बता दें कि मार्च 2020 में ‘फ्रेंड्स’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें यौन कृत्यों में शामिल बच्चों को दिखाया गया था। इस ग्रुप को भी याचिकाकर्ता ने ही बनाया था और वही एडमिन थे। याचिकाकर्ता के अलावा दो अन्य भी एडमिन थे जिनमें से एक आरोपी था।

Advertisement

पहले आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 बी (ए), (बी) और (डी) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 13, 14 और 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में एडमिन होने के नाते याचिकाकर्ता को भी आरोपी बनाया गया जिसके बाद एडमिन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

मामले में फैसला सुनाते हुए जस्टिस कौसर एडप्पागथ ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास अन्य सदस्यों पर एकमात्र विशेषाधिकार यह है कि वह ग्रुप से किसी भी सदस्य को हटा सकता है या एड कर सकता है। किसी व्हाट्सएप ग्रुप का कोई सदस्य ग्रुप में क्या पोस्ट कर रहा है, इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। वह किसी ग्रुप के मैसेज को मॉडरेट या सेंसर नहीं कर सकता है।

जस्टिस एडप्पागथ ने कहा कि आपराधिक कानून में परोक्ष दायित्व केवल तभी तय किया जा सकता है, जब कोई कानून ऐसा निर्धारित करे। फिलहाल आईटी एक्ट में ऐसा कोई कानून नहीं है। एक व्हाट्सएप एडमिन आईटी अधिनियम के तहत मध्यस्थ नहीं हो सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here