पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से नाराज कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्प पर किया विरोध-प्रदर्शन

0
138

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवहान पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मानपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य पदार्थों पर बढ़ती महंगाई से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एड़वोकेट ने कहा कि कांग्रेस शासन में पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर नियंत्रण था। कांग्रेस का इतिहास देशवासियों के लिए विकास की गति को आगे बढ़ाने का रहा है। भाजपा के जुमलेबाजों ने महंगाई के चाबुक से हर वर्ग/हर व्यक्ति की आत्मा को झिंझोड़ कर रख दिया है।
इस मौके पर मनोज जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज अग्रवाल, आशीष अरोरा बाॅबी, अरुण चौहान, जय सिंह गौतम, संजय चतुर्वेदी, उमा वत्सल्य, इंदु मान, अलका पाल, गीता चौहान, राजीव चौधरी, मुशर्रफ हुसैन, विकल्प गुड़िया, सचिन नाडिग एडवोकेट, रवि ढींगरा, महेंद्र बेदी, संजय सेठी, निशित गुड़िया, चंद्रभूषण डोभाल, इलियास माहिगीर, मंसूर अली मंसूरी, नितिन कौशिक विवेक कौशिक,राशिद फारूकी, राजकुमार, अजीता शर्मा, रोशनी बेगम, मोहित चौधरी, शाह आलम पार्षद, डाॅक्टर अशफाक हुसैन, हैदर अली, मतलूब हुसैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here