spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह ने धार्मिक स्थलों में मत्था टेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह ने आज प्रातः क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में जाकर मत्था टेका और कांग्रेस पार्टी की जीत की कामना की।
बता दें कि कुँवर नरेन्द्र के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही तमाम कांग्रेसियों एवं अन्य जनों का कटोराताल स्थित छावनी में जमावड़ा लग गया। सभी कुँवर नरेन्द्र को शुभकामनाएं देने को आतुर थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा शनिवार देर रात जारी की गई 53 प्रत्याशियों की सूची में काशीपुर सीट से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत कुँवर नरेन्द्र ने आज प्रातः अपनी धर्मपत्नी कामाक्षी सिंह के साथ चैती परिसर स्थित माँ बालसुंदरी देवी मंदिर, श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर, गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब व श्री नागनाथ मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर जाकर मत्था टेका और कांग्रेस की जीत की कामना की। इसके बाद वे छावनी पहुंचे और मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात पिता केसी सिंह बाबा व माता रानी मणिमाला सिंह के पाँव छूकर आशीर्वाद लिया। यहां मौजूद तमाम कांग्रेसियों व अन्य जनों ने माल्यार्पण कर कुँवर नरेन्द्र का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कुँवर नरेन्द्र ने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों के सहयोग से चुनाव जीतकर काशीपुर में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, अर्पित मेहरोत्रा, मीनू गुप्ता, रोशनी बेगम, गुरनाम सिंह गामा, अज्जू खान, फय्याज अहमद, ओमपाल सिंह चौहान, मौ. इरफान, इल्यास माहीगीर, मोहित चौधरी, संजय रावल, धीरेन्द्र प्रताप, राजीव चौधरी, महबूब हसन, विनीत सिरोही, परमवीर सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles