काशीपुर : रेल की पटरी पर सरिया रख काशीपुर से रामनगर जा रही रेल को डीरेल करने की साजिश

0
1253

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): किसी अज्ञात ने काशीपुर-रामनगर रेलवे ट्रेक पर सरिया रख कर काशीपुर से रामनगर जा रही रेल को डीरेल करने की साजिश रची थी। सीसीई रेलपथ काशीपुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

सीसीई रेलपथ काशीपुर सचिन्द्र कुमार सुमन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.11.2024 को काशीपुर-रामनगर रेलवे स्टेशनों के बीच ओएचई मास्ट किमी सं0-54/15-16 में किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर सरिया रख दिया गया था, जो गाड़ी सं.-05367 के लोको पायलट को काशीपुर-रामनगर के मध्य किलोमीटर सं.-54/15 से 55/01 के मध्य समय करीब 7 बजे डीएमसी नं. 238637 में एबनॉर्मल साउंड सुनाई पड़ी जिस पर लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाडी को रोका गया।

सचिन्द्र कुमार ने बताया कि डीएमसी नं. 238637 के बायीं साईड ट्रॉली में 20-25 फिट लंबा लोहे का सरिया फंसा पाया, जिसको मौके पर निकाला गया और गाड़ी को रामनगर हेतु प्रस्थान किया गया। उक्त सरिया से गाडी की दुर्घटना होने की संभावना हो सकती थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर रेल संरक्षा तथा रेल यात्रियों के जान माल को नुकसान पहुँचाने के उदेश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रेल एक्ट की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवन्द्र सिंह सामंत के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here