जसपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र निवासी एक युवती ने आईआरबी फर्स्ट, बैलपड़ाव में तैनात कांस्टेबल पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये लेकर होटल मिलने बुलाने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
नगर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28-10-2024 को समय 8.45 बजे उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अजय कुमार पुत्र भजन सिंह ग्राम बघेलेवाला, काशीपुर, उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल आईआरबी फर्स्ट, बैलपड़ाव, रामनगर ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी करके उसके और उसके कुछ पर्सनल फोटो उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किए गए तथा उससे 10 लाख रुपये की मांग की गई व ये भी कहा गया कि वह अपने और उसके पर्सनल फोटो व वीडियो सोशल मिडिया पर अपलोड कर उसे व उसके परिवार को समाज के सामने बदनाम कर दूंगा।
युवती ने बताया कि इससे पूर्व भी अजय द्वारा उझसे व उसके परिवार से 6 लाख रुपये की मांग की गई तथा शादी का झाँसा तथा गाली गलौच भी की गई। जिस पर उसकी मां ने दिनांक 31-5-2024 को 6 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए। इससे पूर्व भी उसने अजय कुमार ऑनलाइन 5 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इस प्रकार अजय कुमार ने उसे ब्लैकमेल कर उससे 11 लाख 50 हजार रुपये ठग लिये। के साथ कुल लगभग 11,50 स्ंाी रुपयो की ब्लैक मेलिगं के जरिये ठगे गए तथा प्रार्थिनी का मानसिक व शारीरिक रुप से अजय द्वारा शोषण किया
युवती ने बताया कि दिनांक 28-10-2024 की सुबह 10.30 बजे उसके पास अजय का फोन आया और उसने कहा कि तुम्हारी व अपनी पर्सनल फोटो व वीडियो तुम्हारी आईडी पर अपलोड किए हैं और उन्हें डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये लेकर होटल में आने की मांग की। जिस पर उसने 28-10-2024 को महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल की तथा सारे घटनाक्रम का विस्तृत विवरण महिला हेल्पलाइन को दिया गया।,
युवती ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से मानसिक रुप से प्रताड़ित हुई है। अजय कुमार उत्तराखण्ड पुलिस मे कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है तथा उसे व उसके परिवार को जान से मारने एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है और कहता है कि मै पुलिस विभाग मे कार्यरत हूँ मेरे लिए तुम्हें और तुम्हारें परिवार को जान से मारने में वक्त नहीं लगेगा और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यदि तुम 10 लाख रुपये लेकर होटल मे मिलने नहीं आई तो तुम्हारे व अपने पर्सनल फोटो व वीडियो सोशल साइट पर डालकर तुम्हें व तुम्हारे परिवार को समाज में बदनाम कर दूंगा। उसने अजय कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र की मांग की है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2), 352, 74, 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई बबीता गोस्वामी के हवाले की है।