विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन तथा फिर से प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने नईगाइडलाइन जारी कर दी है।
नई गाइडलाइन के अनुसार –
राज्य के हवाई अड्डो, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, पर्यटन स्थलों, बॉर्डर तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की रेंडमली टेस्टिंग की जायेगी।
राज्य के सभी महाविद्यालयांे, मेडिकल कॉलेजों, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में कोविड टेस्ट किया जायेगा।
राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना जांच की जायेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करना तथा दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा।
पढ़िये/डाउनलोड कीजिये पूरी गाइडलाइन –
Covid -19 New Variant SOP – Omicron- Dec-2021