काशीपुर कोर्ट परिसर में लगे एसडीएम मुर्दाबाद के नारे, वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

0
301

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बार एसोसिएशन ने एसडीएम कोर्ट परिसर में एसएडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा एसडीएम कोर्ट में 1 हफ्ते के कार्य बहिष्कार का एलान किया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए बार एसो. के अध्यक्ष इन्दर सिंह ने बताया कि बताया कि दो वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश व जयनंदन अग्रवाल जरूरी काम से एसडीएम कार्यालय गए थे। लेकिन एसडीएम/संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने दोनों अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दोनों अधिवक्ताओं ने इसकी जानकारी काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह को दी। जिस पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई और मामले को रखा। बैठक में एसडीएम के इस तरह के दुर्व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए सात दिन तक एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

बार अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि एसडीएम आकांक्षा वर्मा का तबादला नहीं किया गया तो आपसी विचार विमर्श के बाद आंदोलन को और आगे तक ले जाया जाएगा। बार एसो. के प्रेस प्रवक्ता मौ. सलीम ने बताया कि पूर्व में भी एसडीएम आकांक्षा वर्मा का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं रहा है। वह अधिवक्ताओं से लगातार दुर्व्यवहार करती रहती हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं को मुवक्किल का पक्ष नहीं रखने दिया जा रहा है। धारा 143 के वादो के निस्तारण में भी वादकारियों को परेशान किया जा रहा है।

बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में एकत्र होकर एसडीएम हाय-हाय, एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाये।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, प्रेस प्रवक्ता मौ. सलीम, शैलेंद्र मिश्रा, मनोज निगोतिया, प्रसून वर्मा, बृजेश कुमार, विनोद कुमार पंत, अमित रस्तोगी, सचिन नाडिग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here