कोविड-19 के नियमों का पालन कर मनाई जायेगी ईद

0
104

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ईद उल अजहा (बकरा ईद) के त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की एक बैठक बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया जिसका संचालन तहसीलदार पूनम पंत ने किया। बैठक में ग्रामीण एवं नगर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बता दें कि रामनगर कोतवाली में बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर तहसीलदार पूनम पंत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में ईद को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाने पर सहमति की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों को रखा एवं ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान तहसीलदार पूनम पंत ने समस्त क्षेत्रवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए ईद को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की अपील की।

कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि नगरपालिका व ग्राम पंचायतों के द्वारा जो निर्धारित स्थान दिए गए हैं उन्हीं पर कुर्बानी करें। यदि ज्यादा कुर्बानी की जरूरत है तो कुर्बानी को अपने घरों पर भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा किसी भी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर ना डालें। कोतवाल ने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन व हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ईद का त्यौहार मिलजुल कर शांतिपूर्वक ढंग से नियमों का पालन करते हुए मनाएं।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मौहम्मद अकरम, नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, एसआई बीसी मासीवाल, एलआईयू प्रभारी मनप्रीत कौर, एलआईयू एसआई शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट, विद्युत विभाग के एसडीओ ललित मोहन आर्य, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती, शहर पेश इमाम हसन रजा मिस्बाही, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र, ग्राम पूछड़ी प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद अंसारी, मौहम्मद शमी उर्फ छम्मो, प्रभात ध्यानी, पूर्व प्रधान टांडा मल्लू अब्दुल सब्बार आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here