कोविड नियमो के पालन के लिये कोतवाल ने मांगा सभासदों से सहयोग

0
82

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मौहल्लों में कोविड नियमों के पालन में जनता को जागरूक करने व पुलिस को सहयोग करने के उद्देश्य से कोतवाल अबुल कलाम द्वारा नगर पालिका सभासदांे के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में कोतवाल अबुल कलाम ने सभासदों से अपील की कि वे अपने-2 वार्डो में कोविड नियमों के पालन के लिये वार्डवासियों को जागरूक करें व ईद पर या अन्य मौके पर एक ही स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। यदि वार्ड में किसी व्यक्ति को कोई वास्तविक परेशानी है तो उसे पुलिस को अवगत कराकर उसको सहायता उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया।

कोतवाल कलाम ने सभासदों से अपने-2 वार्ड में झुण्ड लगाकर बैठने वाले व्यक्तियों व बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को समझाने व बीट पुलिस के साथ मिलकर वार्ड में अकेले रहने वाले बुजुर्गो व जरूरदमंदो की मदद करने के लिये सहयोग की अपेक्षा की।

इस अवसर पर सभासदों ने अपने-2 वार्डो की समस्याओं से कोतवाल को अवगत कराते हुये जनहित मे पुलिस को पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतू आश्वस्त किया गया।

बैठक मे एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, प्रभारी एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी, सभासद भुवन शर्मा, तनुज दुर्गापाल, मौ. अजमल, दीपक चन्द्र डीसी, मौ. उस्मान, मौ. मुजाहिद, मुनव्वर हुसैन, मुंतजिर राजा, सभासद प्रतिनिधि डाॅ. जफर सैफी, शिल्पेन्द्र बंसल, नदीम कुरैशी, मुस्तकीम अन्ना आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here