ठगी : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया लालच, और ठग ली हजारों की रकम

0
149

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक साइबर ठग ने अपने को स्टेट बैंक का कर्मचारी बता कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बैंक के खाते से हजारों रूपये की रकम साफ कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम खड़कपुर देवीपुरा, श्यामपुरम कॉलोनी निवासी रजत अग्रवाल पुत्र रविन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 18 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति का उनके पास फ़ोन आया। उसने अपने को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बता उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहते हुए उसके क्रेडिट कार्ड का नम्बर मांगा तथा बाद में वेरीफिकेशन कोड बताने पर उसके खाते से 76500 व 15300 कुल 91800 रूपये की रकम कट गई। रजत ने पुलिस से कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलवाने की मांग की है

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here