spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

क्रिकेट धमाका : युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे मैच में लगाया दोहरा शतक

महानाद डेस्क : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 210 रनों की तूफानी पारी खेली। बांग्लादेश के चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में ईशान किशन ने ओपनिंग करते हुए ऐसी खेला कि सभी देखते रह गए। ईशान ने धुरंधर क्रिकेटर क्रिस गेल का तूफानी दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन ने शुरू से ही अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए थे। ईशान ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। इस तरह ईशान ने विश्व कीर्तिमान रच दिया। वे 210 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्हें तस्कीन अहमद ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर शिकार बनाया।

वहीं, विराट कोटली ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत ने 3 विकेट खोकर 336 रन बना लिये हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles