काशीपुर : खेत में उतरा सेना का हेलीकाप्टर, देखने को उमड़ी भीड़

0
3408

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नम्बर 2 में तकनीकी खामी के कारा सेना के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेतों के बीच मौजूद रास्ते में उतार दियां। हेलीकॉप्टर सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गांव में गेहूं के खेत के पास सड़क पर अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराता रहा।

खेतों में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में अचानक एक हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर काटने लगा। थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर खेतों के बीच बनी संकरी सड़क पर उतर गया। इसके बाद ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर को देखने की होड़ मच गई। मौके पर मौजूद हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि आखिर सेना का हेलीकॉप्टर उनके गांव के पास खेतों के बीच क्यों उतरा। कुछ लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए ही दौड़ पड़े।

इमरजेंसी लैंडिंग के लगभग 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने खेतों के बीच की सड़क से उड़ान भरी और अपने गंतव्य की ओर चला गया।