सीएस ने दिए प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन करने के निर्देश…

0
198

Uttarakhand News: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने  प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन करने के साथ ही पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने  कहा कि पदोन्नति में एसीआर का उपलब्ध न होना एक बहुत बड़ा कारण रहा है।

उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने से या अन्य किसी कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं, जिससे कुंठा होना स्वाभाविक है। इससे कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। इस अवसर पर सचिव  शैलेश बगोली एवं रविनाथ रमन सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।