साइबर सेल ने बरामद किये 3 लाख से ज्यादा कीमत के गुम हुए 21 मोबाईल

0
111

मोबाइलधारकों के चेहरे पर आयी मुस्कान

मुनि की रेती (महानाद) : एसएसपी टिहरी गढ़वाल तृप्तिभट्ट द्वारा जनपद में प्रत्येक पुलिस शाखा को हर प्रकार के पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल की साइबर सेल टीम ने 2020-21 में अब तक खोये मोबाईल फोनों की प्राप्त तहरीरों के आधार पर कार्यवाही करते हुये 21 मोबाईल फोन को सर्विलांस पर लगाकर बरामद कर लिया। उक्त मोबाइल फोनों की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 3,22,469 रुपए है। एसएसपी भट्ट द्वारा थाना मुनिकीरेती पर उपरोक्त बरामद किए गये मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये मोबाईल पाकर फोन मालिकों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और सभी ने टिहरी पुलिस व साइबर सेल यूनिट का धन्यवाद अदा किया।

इस मौके पर सीओ नरेन्द्र नगर रविन्द्र कुमार चमोली, नोडल साइबर सेल यूनिट, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी, प्रभारी सीआईयू आशीष कुमार एवं स्टाफ सीआईयू उपस्थित रहे।

मोबाइल बरामद करने वाली टीम में एसआई आशीष कुमार, कां. उबैद उल्ला व अजयवीर शामिल थे।

बरामद किये गये मोबाईल स्वामियों के नाम –
1- प्रियंका पाण्डेय, रामझूला, मुनिकीरेती
2- बाबा आकाश तिवारी, तपोवन, मुनिकीरेती
3- सिद्धार्थ शर्मा, आढ़त बाजार, देहरादून
4- सतीश थपलियाल, शिवानन्द गेट, मुनिकीरेती
5- निशा चैहान, नई टिहरी
6- प्रमोद कुमार, कैलाशगेट, मुनिकीरेती
7- सुधीर कुमार, केशव नगर, लक्सर, हरिद्वार
8- अमित उनियाल, सोमेश्वर नगर, ऋषिकेश
9- आनन्द प्रकाश उनियाल, 14 बीघा, मुनिकीरेती
10- अजय काला, देहरादून
11- सौरव सिंह, नोर फकोट, टिहरी गढ़वाल
12- कृष्णा चन्द्रेश्वर, मुनिकीरेती
13- सुमेर चन्द्र कुमाई, स्वाडी गडोलिया, पीपलडाली, टिहरी गढ़वाल
14- सुबोध शर्मा, ढालवाला, मुनिकीरेती
15- शुभम, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
16- राजा सिंह, खारास्रोत, मुनिकीरेती
17- पूरण सिंह चैहान, जिला विकास कार्यालय, नई टिहरी
18- विनोद प्रसाद उनियाल, सत्यों ,टिहरी गढवाल
19- संदीप रावत, तपोवन, मुनिकीरेती
20- रामपाल, घनसाली
21- विवेक, तपोवन, मुनिकीरेती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here