साइबर सिक्योरिटी में करियर को लेकर चन्द्रावती तिवारी में आयोजित हुई कार्यशाला

0
681

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सोमवार को चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखण्ड साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर ( USERC ) के तत्वावधान में Building Career in Cyber Security विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञ सुधीर पन्त, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं कार्यशाला की संयोजक प्राची धौलाखण्डी ने मां. सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. अनीता रावत, डायरेक्टर, यूसर्क, उत्तराखण्ड सरकार ने वर्चुअल कम्नियुकेशन के माध्यम से वर्तमान में प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसका उचित प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ सुधीर पन्त, टैक्नोलॉजी एण्ड सायबर सिक्योरिटी इन्डस्ट्री एक्सपर्ट ने एमरजिंग ट्रेन्ड इन आईटी विषय के अन्तर्गत कम्प्यूटर के प्रारंभिक विकास से लेकर क्लाउड कम्प्यूटिंक, आर्टिफिशयल इंटेलिजेन्स मशीनी भाषा, विभिन्न एप्लीकेशन एवं ऑनलाईन माध्यम से पेमेन्ट एवं साइबर सिक्योरिटी, फिशिंग, वायरस अटैक, मालवेयर, स्पाइवेयर, स्पैम, रेन्समवेयर अटैक्स एवं साइबर क्राइम के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

द्वितीय सत्र में पूजा जोशी, सायबर सिक्योरिटी एकेडमिक एक्सपर्ट, ईसी काउन्सिल ने बिल्डिंग करियर इन साइबर सिक्योरिटी के अन्तर्गत साइबर सिक्योरिटी से सम्बन्धित कोर्स एवं पात्रता बताते हुए फोरेन्सिक, डिफेन्स ऐथिकल हैकिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

महाविद्यालय की प्राचार्या ने मुख्य अतिथि डायरेक्टर यूसर्क, सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट एवं विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।

अन्त में प्राची धौलाखण्डी ने मुख्य अतिथि, समस्त प्रवक्ता वर्ग एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. दीपा चनियाल ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. मंजू सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. अमिता गुप्ता, डॉ. मंगला, दीक्षा मेहरा, डॉ. शोभित त्रिपाठी, श्रद्धा शर्मा, कृति टण्डन एवं बीएड विभाग से डॉ. नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, चंचल कुमार, रेखा शर्मा, शिप्रा छाबड़ा, विनीता लाल एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here