साइबर ठग ने आईटीआई कार्यदेशक के खाते से उड़ा दिए 1.89 लाख

0
371

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक शातिर साइबर ठग ने आईटीआई में तैनात कार्य देशक के खाते से 1 लाख 89 हजार 175 रुपए उड़ा दिए। कार्यदेशक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाजपुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तैनात कार्यदेशक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 6 फरवरी को उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने मकान की किश्त जमा करने के लिए लॉग इन किया। जो कि सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। जहां उन्हें एक नंबर मिला और उन्होंने इस पर बात कर अपनी परेशानी बताई। जिसके बाद कस्टमर केयर ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करने की बात कही। जिस पर उन्होंने एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया। उसके बाद उनके दो अलग-अलग खातों से तीन बार में 1 लाख 89 हजार 175 साइबर ठग ने निकाल लिया। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here