साइबर ठग ने फैक्ट्री कर्मी के खाते से उड़ा दिए एक लाख

0
212

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने ओटीपी व पासवर्ड पूछकर एक फैक्ट्री कर्मी के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल निवासी मुन्नालाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एमपी चौक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बचत खाता है। कुछ दिन पूर्व उसके खाते से 500 रुपये कट गए थे। जिस पर उसने कस्टमर केयर पर फोन मिलाया और पैसे वापस करने की बात कही थी। जिसके बाद उसके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि मै बैंक से बोल रहा हूँ और जो मै पूछूंगा आप वह सब बताते रहना। आपके पैसे वापस आ जाएंगे। जिस पर मुन्नालाल ने उस व्यक्ति को सब कुछ बता दिया। इस दौरान उसके खाते से साइबर ठग ने एक लाख रुपये उड़ा दिये।
आईटीआई थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here