spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर : नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठग ने युवती से ठग लिए 41,964 रुपये

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठग (Cyber Fraud)ने एक युवती से 41,964 रुपये ठग लिये। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जंगा रोड, मानपुर, काशीपुर निवासी खुशबू शर्मा पुत्री संजय शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 1 दिसंबर 2021 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक एजेंसी का अधिकारी बताया। जोकि लोगों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलवाता है। उसके बाद उस व्यक्ति ने उससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के नाम पर 100 रुपये जमा करने को कहा। जिसके बाद उसने एक ओटीपी भेजा और उसकों खोलते ही युवती के खाते से 41,964 रूपये कट गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles