काशीपुर के मिस्सरवाला में सिलेंडर फटने से आग में जिंदा जला युवक

0
270

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ग्राम मिस्सरवाला में एक अमरूद के बाग में सिलेंडर में आग लगने से एक युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि काशीपुर के मौहल्ला किला में रहने वाला सोनू (35 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह ग्राम मिस्सरवाला में पिछले 4 सालों से अमरूद का बाग ठेके पर लेकर चला रहा था। देर रात गैस सिलेंडर फटने से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना कुण्डा प्रभारी अरविन्द चैधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया तथा युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक पांच भाई बहन हैं। मृतक भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। मृतक की शादी 2015 में हुई थी। कुछ समय पहले इसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपनी माता के साथ बाग में रहता था। मृतक की माँ प्रेमवती अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here