बच्चों को मोबाइल से हटाकर खेलों की ओर प्रोत्साहित करने हेतु आगे आया डी-बाली ग्रुप, 30 सितंबर से शुरु होंगी खेल प्रतियोगिताएं

0
780
D Bali Group

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बच्चों को मोबाइल से हटाकर खेलों की ओर प्रोत्साहित करने हेतु डी बाली ग्रुप की निदेशक उर्वशी दत्त बाली द्वारा आगामी 30 सितंबर को रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन खेल प्रतियोगिताओं में 12 से 14 और 14 से 18 वर्ष तक के बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे।

‘बच्चों के लिए खेल है जरूरी, मोबाइल से बढ़ाएं दूरी’ का नारा देते हुए डी बाली ग्रुप की निदेशक उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं 30 सितंबर 2022 को प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएंगी, जिनमें खो-खो, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, लॉन्ग जंप आदि शामिल हैं। बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग होगा।

प्रतिभागी खेल में प्रतिभाग करने के लिए चयनित खेल के सामने निशान अवश्य लगायें।

फार्म प्राप्त एवं जमा करने का स्थान –
– स्पोर्ट्स स्टेडियम ऑफिस, रामनगर रोड काशीपुर में राजीव चौधरी मो. 9756214103
– डी बाली, व्हाइट हाउस ऑफिस, रामनगर रोड, काशीपुर में पवन निगम मो. 9012845680, 9837092333
– गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, रेलवे कॉलोनी, टांडा उज्जैन, काशीपुर में शैलेश कुमार मो. 8077532269
– तनु प्रिंटर्स के सामने, मौहल्ला रहमखानी, डॉक्टर लाइन में मनोज कौशिक मो. 9837052599

उक्त लोगों से संपर्क कर फार्म लेकर इन्हीं के पास जमा किया जाएगा। फॉर्म भर कर जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2022 समय- शाम 4 बजे से 6 बजे तक है ।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले यदि किसी प्रतियोगी को त्वचा एवं श्वांस संबंधी बीमारी जैसे एलर्जी या अस्थमा आदि है तो उसका उल्लेख रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अवश्य किया जाए। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये ड्रेस के रूप में सफेद रंग की कमीज/टीशर्ट एवं किसी भी कलर का लोअर या नेकर हो।

कार्यक्रम की आयोजक डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली जबकि कार्यक्रम समन्वयक के रूप में राजीव चौधरी, शाहरुख चौधरी, मनोज कौशिक, शैलेश कुमार, पवित्र शर्मा, हरीश कुमार, गौरव शर्मा आदि शामिल हैं।