spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

दहेज की मांग से परेशान हिना ने शादी के 6 महीने बाद ही कर ली आत्महत्या, शादी में लगे थे 2.75 करोड़

नोएडा (महानाद) : जिसको जितना मिलता है उसकी लालसा उतनी ही बढ़ जाती है। सीए बेटी हिना सिंगला की शादी में उनके माता-पिता ने लगभग 2.75 करोड़ रुपये खर्च किये थे। लेकिन उसके आईआरएएस पति और ससुरालियों की दहेज की लालसा कम नहीं हुई। जिससे परेशान होकर आखिरकार हिना सिंगला ने शादी के 6 महीने बाद ही जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। हिना की मौत के बाद हिना की डायरी उसके परिजनों ने पुलिस को सौंपी है जिसमें उसने लिखा है कि उसका पति अमन सिंगला अक्सर उसे नीचा दिखाता और अपने स्टेटस से नीचे बताता था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहे जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की 26 वर्षीय पत्नी हिना ने बुधवार की रात्रि को जहर खा लिया था उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में दहेज उत्पीड़न और घरेलू कलह सुसाइड की वजह सामने आई है।

मामले में संगरूर, पंजाब निवासी एसपी गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में एक किलो सोना, इनोवा क्रिस्टा कार तथा एक करोड़ 80 लाख रुपये कीमत का एक प्लाॅट दिया था। लेकिन ससुराल वालों को दहेज पसंद नहीं आया और उन्होंने शादी के दिन ही दो करोड़ रुपये की डिमांड और कर दी। और कहा कि फेरे तभी होंगे जब उनकी डिमांड पूरी कर दी जायेगी। हिना के पिता ने बताया कि उन्होंने किसी तरह उन्हें दहेज में मांगी गई दो करोड़ की रकम को किश्तों में देने की बात की जिसके बाद हिना के पति ने उसके साथ फेरे लिये। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले हिना को दो करोड़ रुपये के लिए परेशान करने लगे। हिना एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी लेकिन उसके ससुराल वाले उसे उसे नशीली गोलियां खिला देते थे जिससे वह पढ़ाई न कर सके। हिना के पिता ने आरोप लगाया कि हिना का पति अमन सिंगला आईआरएस अधिकारी होने के कारण हमेशा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और दो करोड़ की मांग पूरी होने पर ही उसे पत्नी का दर्जा देने की बात कहता था।

मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा जोन रणविजय सिंह ने बताया कि हिना के पिता की ओर से दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। पुलिस ने हिना के पति व सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी प्रथम अंकिता शर्मा मामले की जांच कर रही हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles