रामनगर पहुंचने पर डांस दीवाने प्रतिभागी 6 साल के डांसर सोमांश डंगवाल का प्रशंसकों ने किया स्वागत

0
517

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कलर्स चैनल के रियल्टी शो डांस दीवाने के प्रतिभागी 6 वर्षीय डांसर सोमांश डंगवाल के अपने गृह नगर रामनगर पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बता दें कि डांस दीवाने के फिनाले में सीजन 3 के फिनाले ने पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी ने जीत लिया है। दो दिन तक चले ग्रैंड फिनाले में टॉप छह फाइनलिस्ट सोहेल खान, विशाल सोनकर, गुंजन सिन्हा, सागर बोरा, अमन कुमार राज, योगेश शर्मा और सोमांश डंगवाल, आकाश थापा,पीयूष गुर्बेले, रुपेश सोनी, सूचना चोर्ज और वैष्णवी पाटिल के बीच मुकाबला था।

रविवार को सोमांश डंगवाल अपने सभासद पिता भुवन सिंह डंगवाल व माता कंचन डंगवाल के साथ रामनगर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उनके स्वागत व सम्मान में पीरूमदरा से जिप्सियों व बाइको में ढोल व नगाड़ों के साथ-साथ जुलूस निकाला और जगह-जगह सोमांश का स्वागत किया गया। शिवलालपुर चुंगी पर कल्पतरु संस्था के द्वारा, टीटू गैस एजेंसी पर सोमांश का आतिशबाजी करते हुये फूलों की मालाओं से स्वागत किया और इसके बाद नगर पालिका स्थित ग्रीन वेली में सोमांश का भव्य रूप से पुरस्कार, उपहार देकर व माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया।

अपने स्वागत से गदगद सोमांश ने अपने पक्ष में वोटिंग करने वाले अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया व डांसिंग के क्षेत्र में अभी ओर उपलब्धियाँ हासिल करने की तमन्ना जतायी। सोमांश के माता-पिता ने भी उत्तराखंड की जनता के साथ-2 सभी वोटरों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सोमांश के डांस गुरु अरुण चौधरी, अवनी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख सजंय नेगी, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, पालिका सभासद शुचि बंसल, गुलाम सादिक, मौ. अजमल, शिलपेन्द्र बंसल, डॉ. जफर सैफी, आशा बिष्ट, पूनम गुप्ता, अतुल मेहरोत्रा, गोपाल सिंह अधिकारी, राहुल डंगवाल, टीटू आनंद, संजय बिष्ट, वसीम राजा, मुजाहिद उबेसी, भगवंत मेहरा, आनंद रावत, जुबिया सै़फी, इशिका मसीह, सलमान सलमानी आदि सहित बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here