विधायक आदेश चौहान के समक्ष महिलाओं सहित दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ

0
702

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सामाजिक संस्था एवं राजनीतिक पार्टियों सहित वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के सदस्यों के साथ दर्जनों लोगों को विधायक ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई एवं फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
भूतपुरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के साथ अन्य पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने आए लोगो और महिलाओं का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सभी ने एकजुट होकर भेदभाव को दूर कर कांग्रेस को मजबूत करने एवं मिशन 2022 फतेह करने के लिए अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।
इस दौरान भाजपा की राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, आम आदमी का जीवन यापन करना दुश्वार हो गया है। हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार फेल हो गई है तथा राज्य सरकार पर विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों में उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है और वर्ष 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार, सुखदेव सिंह, गजेंद्र चौहान, मुशर्रफ हुसैन, इफ्तियार बबलू, सर्वेश चौहान, नईम प्रधान, आफताब अंसारी, हिमांशु नंबरदार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here