ससुर के साथ फरार हुई बहू, पति ने खाया जहर, मौत

0
751

फुलवारी शरीफ (महानाद) : परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल गांव में एक दो बच्चों की मां अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई।

दोनों बच्चों को छोड़कर भागी पत्नी से परेशान होकर महिला के पति कुंदन सिंह जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान कुंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का चाचा जसवंत सिंह उसके घर पर आया जाया करता था। इस दौरान उसके चाचा और उसकी पत्नी के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों के सबंधों के चर्चे पूरे गांव में लगे। कुंदन ने बताया कि जसवंत सिंह और अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के कारण वह काफी परेशान रहता था। वह मोहल्ले वालों के तानों को सह न सका और उसने जहर खा लिया।

बता दें कि कुंदन के परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।

मामले में जानकारी देते हुए परसा बाजार थाना प्रभारी माशूक अली ने बताया कि कुंदन के बयान के आधार पर जसवंत सिंह और कुंदन की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।