काशीपुर : घर में मिली 2 सगी बहनों की लाश, बाप और 2 भाई फरार

0
2355

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर की लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित खालिक कालोनी में एक घर में 2 सगी बहनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआईं प्रदीप मिश्रा उपनिरीक्षक दीपक जोशी व एसओजी के कुलदीप सिंह ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि आज सुबह एक घर में 2 सगी बहनों की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बहनों के प्रेम संबंधों से नाराज युवतियों के पिता और भाईयों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी और पिता और दो भाई फरार हो गये। जबकि युवतियों के एक भाई और मां को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कालोनी के एक युवक ने बताया कि इनमें से छोटी बहन की मौत 3 दिन पहले हो चुकी थी। जबकि बड़ी बहन की हत्या कर उसके बाप और दो भाई कल रात ही फरार हो गये। उनकी मौत का कारण्रा छिपाने के लिए उन्होंने मौहल्ले में बताया कि दोनों बहनों पर ऊपरी असर हो गया था जिससे उनकी मौत हो गई।

अब युवतियों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है अथवा उनकी मौत आकस्मिक हुई है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही साने आ पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here