जसपुर : गन्ने के खेत में नग्न हालत में मिला रविवार से गायब युवक का शव

0
774

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): ग्राम बढ़ियोवाला में एक युवक की हत्या से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जसपुर के ग्राम बढ़ियोवाला निवासी मौहम्मद साकिब रविवार की शाम से लापता हो गया था। सोमवार को युवक को तलाश कर रहे परिजनों को उसका शव गेहूं के खेत में नग्न हालत में पड़ा मिला। जिसके बाद उसके परिजन उसके शव को उठाकर अपने घर ले गए और मामले की सूचना पुलिस को दी।

सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मृतक साकिब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मृतक के कपड़ों, मिट्टी आदि को अपने कब्जे में लिया है।

मृतक मजदूरी पर कारपेंटर का काम करता था।