दीपक बाली के नेतृत्व में काशीपुर में बढ़ता जा रहा है ‘आप’ का कारवां

0
188

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में क्षेत्र में ‘आप’ का कारवां बढ़ता जा रहा है। आप की नीतियों और दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किये जा रहे विकास से प्रभावित होकर लोग लगातार आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

इसी 6म में ग्राम धनौरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली व सर्किल प्रभारी अमन बाली द्वारा ग्रामवासियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आप की विचारधारा से सभी को अवगत कराया गया जिसके बाद दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

काशीपुर विधानसभा के ग्राम गढ़ी गंज में दीपक बाली जी की उपस्थिति में आप की महिला शक्ति की विधानसभा अध्यक्ष ममता शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा आम जनता के हित में किये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। यहां दर्जनों की संख्या में मातृशक्ति ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने भ्रष्ट तंत्र से लड़ने व आगामी 2022 चुनावों में ‘झाड़ू’ चलाने का संकल्प लिया।

उधर, ग्राम खरमासी में में आप नेता दीपक बाली व सर्किल प्रभारी अमन बाली द्वारा बैठक आयोजित कर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के जनहित के कार्यों व आम आदमी पार्टी की विचारधारा से सभी को अवगत कराया गया। जिसके बाद यहां दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया।

वहीं, आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली द्बारा युवाओं व मातृ शक्ति के साथ बैठक कर आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया व दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। उपस्थित सभी लोगों ने उत्तराखण्ड में 2022 में आम आदमी के लिए काम करने वाली सरकार बनाने का प्रण लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here