spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी ‘आप’ कार्यालय पर 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। आप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी दीपक बाली ने पूर्व सैनिक हवलदार विनोद सिंह नेगी, मनमोहन सिंह व वयोवृद्ध हरीश चंद्र जोशी के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मिठाई बांटकर देश भक्ति के गीत गाए तथा देश की आजादी की जंग के अमर शहीदों को नमन करते हुए उत्तराखंड नव निर्माण के लिए दिन रात मेहनत कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना, अमित सक्सेना, संजय पांचाल, बूथअध्यक्ष नीलकमल शर्मा, दीपक प्रजापति, तरनप्रीत, मुकेश नेगी, रईस परवाना, अर्जुन परिहार, सुरेश बेलवाल, सुनील बब्बर, आप महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष ममता शर्मा, रजनी पाल, गौरव दहिया, अजय शर्मा, मेनका कौर, सूरजी बिष्ट, नवनीत मणि त्रिपाठी, भूपेंद्र चौहान, सुधीर कुमार, साहब सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, दिनेश, आरेंद्र वर्मा, शिवम चौधरी, हर्ष बब्बर, दत्यपाल रावत, कुलवंत कौर, हर्ष बब्बर सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles