डिग्री कॉलेज रामनगर के वाणिज्य संकाय को मिला उत्तराखंड का हिमालय शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड 2021

0
233

रामनगर (महानाद) : दिनांक 30 नवंबर 2021 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के वाणिज्य विभाग को देहरादून इंटरनेशनल साइंस एवं टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में उत्तराखंड का हिमालय शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड 2021 वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. किरण कुमार पंत को यूकोस्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजेंद्र डोभाल द्वारा यूकोस्ट देहरादून के सभागार में प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार वाणिज्य विभाग के अध्यापकों प्रो. संजीव मेहरोत्रा, डॉ. किरण कुमार पंत, डॉ. दीपक खाती, डॉ. ममता जोशी, डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल व डॉ. हेम भट्ट तथा शोधार्थियों की विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित शोध पत्रों एवं विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न संगोष्ठी, छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षाफल एवं विभिन्न क्रियाकलापों के आधार पर प्रदान किया गया।

इस पुरस्कार को प्राप्त करने का मुख्य श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे के दिशा निर्देशों को जाता है, जिनके मार्गदर्शन से विभाग में कार्य सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।

वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here