डिग्री कॉलेज के छात्र के साथ मारपीट कर दी सर तन से जुदा करने की धमकी

0
595

रुद्रपुर (महानाद) : डिग्री कॉलेज के एक छात्र ने कॉलेज के कुछ दूसे धर्म के छात्रों पर उसके साथ मारपीट कर सर तन से जुदा करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामलजे की जांच शुरु कर दी है।

शांति विहार, भूरारानी, रुद्रपुर निवासी लक्ष्य दिवाकर पुत्र रामेश्वर दिवाकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर से स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर में ही पढ़ने वाले हम छात्रों का एक व्हाट्अप ग्रुप है। इस ग्रुप मे कई मुस्लिम छात्र भी हैं।

लक्ष्य ने बताया कि विगत ईद के पर्व पर ग्रुप के ही एक मुस्लिम छात्र द्वारा ईद की बधाई दी गई, जिस पर उसने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए लिख दिया कि जिसमें जीव हत्या की जाती हो, चाहे हिन्दू या मुस्लिम का त्यौहार हो। पर इसी बात पर ग्रुप के कुछ मुस्लिम छात्र उससे क्षुब्ध हो गये और उससे बिना बात की रंजिश रखने लगे। इन छात्रों में 1- शम्मी खान 2- नाजिस मंसूरी 3- समीर रजा 4- मौहम्मद अरबाब आदि द्वारा एक राय होकर उसे जान से मारने की योजना बना ली गई तथा इन्होंने अपने कुछ बदमाश किस्म के दोस्तों को भी उसका मोबाईल नम्बर दे दिया।

लक्ष्य ने बताया कि इसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां आने लगीं। दिनांक 20.06.2024 को समय दोपहर करीब 2ः30 बजे की घटना है। वह विद्यालय में ही था कि तभी विद्यालय परिसर में उक्त शम्मी खान, नाजिस मंसूरी, समीर रजा, मोहम्मद अरबाब एवं इनके दो तीन अन्य साथी धारदार हथियार, हॉकी, लोहे की सरिया, तमंचे आदि से लैस होकर उसे घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया। इन लोगों ने उसे इतना मारा कि प्रवह बदहवास होकर होकर मौके पर ही गिर गया। इसी बीच विद्यालय में ही पढ़ने वाले सचिन वर्मा, अनुभव पाल आदि ने उसे बचा लिया वरना ये लोग उसे जान से खत्म कर देते। जाते-जाते ये लोग उसे घर से उठवाने व मौका मिलने पर सर तन से जुदा करने की धमकी देकर गये हैं।

लक्ष्य दिवाकर ने बताया कि कुछ दिनों से एक लड़का तौकिर सकलानी द्वारा उसके मोबाईल पर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, इसकी कॉल रिकार्डिंग उसके पास है। लक्ष्य ने उक्त लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

लक्ष्य की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ धारा 147, 323, 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विकास कुमार के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here