देहरादूनः ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही…

0
244

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एएसएसपी देहरादून ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है, ये कार्यवाही ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी ,उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी लालतप्पड़, उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना डोईवाला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

बताया जा रहा है कि सीएम के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन व सीएम की फोटो लगे पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here