दहशत में जसपुर : गुलदार ने अपने बच्चों को खतरे में देख ग्रामीण पर किया हमला

0
191

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल किया। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को जसपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि ग्राम मलपुरी निवासी बलजिंदर सिंह (60 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को देर शाम वह अपने डेरे के आगे घर पर खड़े थे कि वहां पर अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके द्वारा शोर-शराबा करने पर घर में मौजूद उनका पुत्र लाडी लाठी-डंडों के साथ मौके पर आया तो गुलदार भाग गया। घायल अवस्था में बलजिंदर सिंह को परिजनों एवं एकत्र ग्रामीणों द्वारा द्वारा जसपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उपचार हेतु उन्हें भर्ती कर लिया। बहरहाल घायल बलजिंदर सिंह एवं उनके परिवार समेत ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है।

वहीं, वन विभाग के उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि आज मंगलवार को देर शाम ग्राम निजामगढ़ में ईदगाह के सामने गन्ने की फसल से गुलदार के लगभग आधा दर्जन बच्चे (शावक) निकल कर सड़क पार कर रहे थे कि वहां से गुजर रही बाइक सवार से टकरा गए। मौके की स्थिति को देखकर पीछे से आ रहे गुलदार ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया। आनन-फानन में बाइक सवार भाग गया। पीछे से आ रही दूसरी बाइक एवं तीसरी बाइक पर सवार सिंचाई विभाग के पंडित जी को क्रमवार गुलदार ने हमला बोला। उसी समय मलपुरी निवासी बलजिंदर सिंह भी आकर अपने घर के बाहर खड़े हुए थे कि अचानक गुस्साए गुलदार ने बलजिंदर सिंह पर हमला बोल दिया और पंजा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अनिल चौहान ने बताया कि बीते चार-पांच दिन पूर्व भी गुलदार ने एक ग्रामीण को पंजा मार कर घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को देर शाम के मामले में गुलदार के बच्चे (शावक) सड़क पार कर जाते तो शायद यह घटना नहीं होती। उधर, जसपुर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. दीप्ति बंसल ने बताया कि घायल बलजिंदर सिंह अभी उपचाराधीन है। उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी जाएगी। मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

यहां बता दें कि ग्रामीणों पर गुलदार का हमला कोई नया नहीं है। बीते कई वर्षों से यह मामला सामने आ रहा है। आए दिन किसी न किसी ग्रामीण पर गुलदार देर शाम होते ही हमला कर देता है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गये। साथ में सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। पर इन सब के बावजूद भी वह पकड़ में नहीं आया। ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि पतरामपुर वन क्षेत्र के रेंजर आनंद सिंह रावत बीमारी के कारण छुट्टी पर हैं। जिन के स्थान पर फाटो वन क्षेत्र रेंज के देवेंद्र सिंह रजवार प्रभारी रेंजर के पद पर बने हैं। अगर वन विभाग ने वक्त रहते जरूरी कदम ना उठाया तो वह दिन दूर नहीं कि बहुत बड़ी घटना घट सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here