देवर ने भाभी को करंट लगाकर ले ली जान, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

0
282

दिल्ली (महानाद) : बुराड़ी इलाके में एक देवर ने अपनी भाभी को करंट लगाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतका के परिजनों ने अगस्त में ही हत्या की आशंका जताई थी और उन्होंने बुराड़ी थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

बता दें कि डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र संत नगर स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर अपनी पत्नी पिंकी और माता-पिता के साथ रहते थे। गाजियाबाद निवासी पिंकी से वीरेंद्र की शादी इस साल फरवरी में हुई थी। वीरेंद्र की शादी से पहले उनका ममेरा भाई राकेश भी अपने परिवार के साथ उनके साथ रहता था और ड्राइवरी करता था। शादी के बाद पिंकी को राकेश के रहने से दिक्कत होने लगी। झगड़ा इतना बढ़ा कि मामाला पुलिस तक पहुंच गया। जिसके बाद राकेश अपने परिवार को लेकर कहीं ओर रहने चला गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को राकेश वीरेंद्र के घर आया। दरवाजा खुला होने के कारण वह सीधे पिंकी के कमरे में पहुंच गया। पिंकी सोई हुई थी। राकेश ने पिंकी का गला घोंट कर उसकी जान लेने की कोशिश की। जब पिंकी बेहोश हो गई तो राकेश ने उसे करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी और थाने पहुंचकर बताया कि उसने पिंकी की हत्या कर दी है।

जहां राकेश ने अपनी भाभी पिंकी पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं पिंकी के परिजनों का आरोप है कि राकेश की पत्नी के वीरेंद्र के साथ अवैध संबंध थे। पिंकी की मां मीना ने विगत 6 अगस्त को बुराड़ी थाने में तहरीर दी थी, लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here