तबादले ही तबादले : देवंद्र पींचा बने अल्मोड़ा के कप्तान, कमलेश उपाध्याय बनीं एसपी क्राइम

0
792
तबादले

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : धामी सरकार ने कई आईपीसी अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। चंपावत के कप्तान देवंद्र पींचा को अल्मोड़ा का नया कप्तान बनाया गया है। जबकि अल्मोड़ा के कप्तान रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम बनाकर रामनगर भेजा गया है।

आईआरबी के नायक सुखबीर सिंह को डीआईजी अभिसूचना बनाए गए हैं। एसपी रेलवेज अजय गणपति कुमार को चंपावत का नया कप्तान बनाया गया है।

एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय को पुलिस हैडक्वार्टर में एसपी क्राइम एवं लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल को एसपी रेलवेज हरिद्वार बनाया गया है।

पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात एसपी क्राइम एवं लॉ एंड ऑर्डर प्रमोद कुमार को एसपी सिटी देहरादून बनाया गया है। लोक जीत सिंह को सीबीसीआईडी से एसपी देहात देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।

एएसपी देहरादून पंकज गैरोला को एसपी क्राइम/ट्रेफिक हरिद्वार बनाया गया है। एएसपी हरिद्वार मनोज ठाकुर को खंड अधिकारी सीआईडी देहरादून बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here