आकाश गुप्ता
सुल्तानपुर पट्टी (महानाद) : श्री श्याम सेवा मण्डल समिति ने रविवार को पहली बार श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान बाहर से आए गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर बाबा खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया। संकीर्तन में श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। साथ ही आयोजित श्याम रसोई में दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को नगर में जीजीआईसी इंटर कॉलेज के पास श्री श्याम सेवा मंडल समिति ने श्री खाटू श्याम का संकीर्तन का का शुभारंभ पूजा- अर्चना के साथ शुभारम्भ किया। इस दौरान भव्य दरबार में आलौकिक श्रृंगार, फूलों की होली, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, इत्र की वर्षा की गई। मुख्य पुजारी श्री खाटू श्याम जयपुर से पहुँचे विशेष सानिध्य नरेंद्र सिंह चौहान ओर श्याम कुण्ड खाटू श्याम बजपुर से पंडित अंकुश शर्मा ने श्याम भक्तों को आर्शीवाद दिया। वहीं जयपुर से पहुंचीं गायक उमा लहरी, खलीलाबाद से हरविंदर सिंह रोमी, जयपुर से गिरिराज शरण ने श्याम से बढ़कर इस जीवन में उनके जैसा कोई नहीं, खाटू बाले बाबा करामात हो गयी, खाटू बाले बाबा से मुलाकात हो गयी, हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा आदि भजन सुनाए जिस पर श्रद्धालु खूब झूमे। वहीं श्री खाटू श्याम के जयकारों से नगर गूंज उठा। श्रद्धलुओं ने श्याम रसोई में प्रसाद ग्रहण किया। संकीर्तन से पहले श्याम भक्तों ने नगर में निशान शोभायात्रा निकाली।
इस मौके पर अजय गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, नकुल अग्रवाल, अनुज गुप्ता, सोनू वर्मा, प्रदीप गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, अशोक गुप्ता, अंकुर गुप्ता, अरुण गुप्ता, मनोज बंसल आदि मौजूद थे ।