डीजीपी की बड़ी कार्रवाई : चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर

0
454

देहरादून (महानाद) : डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने लापरवाही बरतने एवं विधि सम्मत कार्यवाही न करने पर देहरादून के आईएसबीटी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने एवं प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया है।

बता दें कि शुक्रवार 25 फरवरी 2022 को दोखम तिब्बतन फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें फाउण्डेशन की आरकेडिया ग्रान्ट, थाना पटेलनगर, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा करने और भूमि पर रखे गये चौकीदार और उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

उक्त प्रतिनिधिमण्डल ने इससे पहले भी भूमाफियाओं पर उनकी भूमि पर तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए डीजीपी को शिकायती पत्र दिया गया था। जिस पर डीजीपी ने एसएसपी देहरादून को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। प्रकरण में थाना पटेलनगर द्वारा सुरेश चन्द्र माथुर एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध एफआईआर सं. 156/2022 धारा 147/323/504/506 पंजीकृत किया गया।

डीजीपी अशोक कुमार ने दोखम तिब्बतन फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल को उनकी संस्था की भूमि व भवनों को सुरक्षित करने एवं कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को भी बलपूर्वक भूमि पर अवैध कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही इसमें संलप्ति लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here