धामी इन एक्शन : उधम सिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत को हटाकर उदय प्रताप को बनाया नया डीएम, कुल 36 आईएएस/पीसीएस के किये तबादले

0
1575

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनावों से पहले एक्शन में आते दिख रहे हैं। धामी ने कल रात्रि में 36 आईएएस/पीसीएस के तबादले कर दिये हैं। उधम सिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत को हटाकर उदय प्रताप को बनाया नया डीएम बनाया गया है।

आपको बता दें कि आईएएस मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद को वापिस लिया गया है। उनकी जगह लालरिन लियना फैनई को उत्तराखंड परिवहन निगम का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

बाध्य प्रतीक्षारत राधिका झा को समाज कल्याण का सचिव व आयुक्त बनाया गया है। हरिचन्द्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास वापिस लेकर महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. आर राजेश कुमार से मिशन निदेशक एनएचएम वापिस लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जिम्मेदारी दी गई है। चन्द्रेश कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है।

सी रविशंकर से अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद वापिस लेकर अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

उधम सिंह नगर के डीएम एवं प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम के पद से हटाकर अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह उदयराज सिंह को उधम सिंह का नया डीएम तथा तराई बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व तथा महानिदेशक संस्कृति का पद वापिस लेकर अपर सचिव पेयजल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नमामि गंगे तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएफडब्लू की जिम्मेदारी दी गई है।

हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। रंजना से परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षत्र विकास एजेंसी हटाकर अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

काशीपुर की एसडीएम रहीं आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी वापिस ले ली गई है। योगेन्द्र यादव से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा वापिस लेकर समाज कल्याण एवं आयुक्त निःशक्तजन के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कर्मेन्द्र सिंह को स्वजल का नया निदेशक बनाया गया है।

आनन्द श्रीवास्तव को उत्तराखंड परिवहन निगम, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रोहित मीणा को एनएचएम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। नवनीत पांडे को समेकित बाल विकास परियोजना तथा महिला कल्याण का निदेशक बनाया गया है।

मेहरबान बिष्ट को अपर सचिव गन्ना-चीनी तथा उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। रुचि मोहन रयल को अपर सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (आपूर्ति शाखा/आईटी) बनाया गया है।

नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मदन मोहन रोगवाल को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा एवं गोपन की जिम्मेदारी दी गई है।

राजेन्द्र सिंह को अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव राज्य सम्पत्ति एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी बनाया गया है। प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन, सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ओमकार सिंह से अपर सचिव गोपन का पद वापिस लिया गया है। अतर सिंह को अपर सचिव आवास की जिम्मेदारी दी गई है। सुरेश चन्द्र जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निःशक्तजन का पद वापिस लिया गया है। मायावती ढकरियाल से अपर सचिव आवास का पद वापिस लिया गया है। अरुणेन्द्र सिंह चौहान से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा वापिस ले लिया गया है।

पीसीएस रवनीत चीमा को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव राज्य सम्पत्ति एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी का पद वापिस लिया गया है।

बीएल फिरमाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमायूं संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बीएस चलाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनीटरिंग, पंतनगर कृषि विवि उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विवि उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here