धोखाधड़ी : धन दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये लेकर कंपनी है रफूचक्कर होने की फ़िराक में

0
533

धामपुर (महानाद) : बिजनौर जिले के धामपुर में कर्मभूमि रियल लिमिटेड के खिलाफ एजेंट और ग्रामीणों ने लोगों से रुपए इकट्ठा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर कंपनी से लोगों का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग की।

बता दें कि कर्मभूमि रियल लिमिटेड कंपनी पर एजेंट और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने धन दोगुना करने के नाम पर उनके क्षेत्र के लोगों से पैसा इकट्ठा किया और अब उनके द्वारा जमा करवाये गये पैसे को लेकर कंपनी पैसा रफूचक्कर होने की फिराक में है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा था लेकिन उसके बाद भी कंपनी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

एजेंट और ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील धामपुर पहुंचकर तहसील दिवस में कमिश्नर को शिकायती ज्ञापन सौंप कर बताया कि कंपनी पर क्षेत्र का 10 करोड रुपए और पूरे जनपद से लगभग 42 करोड़ रुपये बाकी हैं जिसे कंपनी हजम करने के चक्कर में लगी हुई है।

प्रदर्शन करने वालों में रघुवीर सिंह, छत्रपाल सिंह, जबर सिंह, चंद्रपाल सिंह, चंद्रभान सिंह, प्रीति, रुखसाना, प्रतिभा, शमां परवीन, शशिबाला, दयावती, संदीप कुमार, सविता, पूनम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here