धर्मयात्रा महासंघ ने दी जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि

0
254

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर इकाई द्वारा शुक्रवार की सायं पुराना आवास विकास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर भारत के महान योद्धा प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी अर्धांगिनी मधुलिका रावत व 11 अन्य जांबाज सिपाहियों और भारत के सैन्य अधिकारियों, जिन्होंने दि. 8 दिसम्बर बुधवार को तमिलनाडू में हुए विमान हादसे में अपने प्राण गंवा दिये, श्रद्धांजली अर्पित की गई।

शोक सभा में उपस्थित संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किये और ”जनरल रावत अमर रहें- भारत माता की जय“ के नारे लगाये। इस अवसर पर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनरल रावत की आकस्मिक मृत्यु से भारतीय सेनाओं ने देश का एक सच्चा-सपूत, महान पराक्रमी, वीर सेनानी, शत्रु के छक्के छुड़ा देने वाला महान योद्धा खो दिया है। जनरल रावत जैसा फौजी जो केवल एक लड़ाकू ही नहीं, युद्ध कौशल में निपुण भी हो और अपने साथी सेनानियों से हर प्रकार का ताल मेल बैठाने वाला भी हो, कभी-कभी ही पैदा होता है। जनरल रावत के निधन से जो क्षति भारतीय सेनाओं को हुई है, उसका पूर्ण हो पाना सम्भव नहीं।

श्रद्धांजलि देते समय अग्रवाल ने अपनी केन्द्र सरकार से यह भी प्रार्थना की कि जो सेनानी दि. 8-12-2021 को शहीद हुए हैं उनके परिवार को उचित मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को भारतीय सेना में स्थान दिया जाये।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में राजेन्द्र प्रसाद राय, जीके अग्रवाल, डॉ. महेश अग्निहोत्री, क्षितिज अग्रवाल, पार्षद मनोज जग्गा, पं. महेश चन्द्र जोशी, पार्षद गुरुविन्दर सिंह चन्डोक, देवल अग्रवाल, राजपाल व केशव सरन अग्रवाल (डैन केवल नेटवर्क) शामिल थे।

शोक सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर परम शक्तिमान प्रभु श्रीराम से विमान दुर्घटना में शहीद हुए सभी हुतात्माओं को अपनी शरण में स्थान देने और चिर शान्ति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवारों को इस प्रकार हुए अगाध दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here