धूमधाम से मनाया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का 130वां जन्मदिवस

0
96

शिवनंदन टांक
काशीपुर (महानाद) : संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. बीआर अंबेडकर का 130वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। अलग-अलग संगठनों ने संयुक्त रुप से नगर निगम काशीपुर एकत्र होकर प्रातः 6 बजे से प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी डाकखाना रोड, रतन सिनेमा रोड, काजी बाग, डाॅक्टर लाइन, पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी सराय, पुलिस चैकी महेशपुरा, वाल्मीकि सभा, नेहा गैस एजेंसी, पंत पार्क, तहसील रोड, महाराणा प्रताप चैक, राजकीय कन्या महाविद्यालय होते हुए नगर निगम काशीपुर में समाप्त हुई।

इसके पश्चात 11 बजे वाल्मीकि सभा काशीपुर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बाबा साहब के चरणो में पुष्प अर्पित किए तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनंदन टांक, आरके भारती, आरबी सिंह, हरकेश मेंबर, एनपी सिंह, डाॅ. नरेंद्र, ऋषि पाल सिंह, रोहित, सुरेंद्र सागर, जितेंद्र देवांतक, अमित कुमार टांक, बीआर आर्य, हुकुम सिंह, महेश वरदान, दुर्गाराम, प्रेम कठेर, इंद्रमोहन, हिमांशु, गौरव, हीरा सिंह, अनन्या सिंह, अनन्य प्रताप सिंह, कमलेश बौद्ध, सुनील वैद्य, राहुल पाछे, प्रवेश कुमार, पिंटू, उमेश सौदा, राजेश सौदा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here