घर वापिस नहीं लौटी सूट सिलाने घर से निकली किशोरी

0
102
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): घर से सूट सिलवाने के लिए निकली एक 15 साल की किशोरी वापिस नहीं लौटी। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

ढकिया गुलाबो, काशीपुर निवासी सर्वेश पुत्र डल्लु ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की पुत्री कामनी दिनांक 18.07.2024 को घर पर बोल कर गयी कि मैं सूट सिलवाने के लिए जा रही हूँ। जब उसकी पुत्री शाम तक वापिस नहीं लौटी तो उसने अपनी पुत्री की तलाश पास-पडोस और अपनी रिश्तेदारी में की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।

हुलिया – रंग सांवला, सूट-सलबार (पीले रंग के) पहने हुए पैरो-चप्पल, लम्बाई 3 फुट 5 इंच लगभग।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।

बीएनएस की धारा 140(3) – जो कोई भी किसी व्यक्ति का अपहरण या अपहरण करने के इरादे से उस व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से कैद कर लेगा, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा दी जाएगी जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है, और जुर्माने के लिए भी उत्तरदायी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here