डीआईजी का जनसंवाद काशीपुर : सीपीयू से त्रस्त शहरवासी, मानपुर में खुलेगी पुलिस चौकी, हर शनिवार को चौराहे पर लगेगा थाना दिवस

0
469

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुमायूं मंडल के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज पहली बार काशीपुर पहुंचे और जनसंवाद कर लोगों की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया।

बता दें कि कुमायूं मंडल के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज पहली बार रामलीला ग्राउंड पहुंचे और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया। कार्यक्रम में सीपीयू का मुद्दा जमकर सामने आया हर जनप्रतिनिधि ने और समस्याओं के साथ-साथ सीपीयू से हो रही परेशानी का जिक्र अवश्य किया।

Advertisement

कांग्रेस नेता संजय चतुर्वेदी ने कहा कि सीपीयू द्वारा चेकिंग अभियान शहर के बाहर चलाया जाये। सीपीयू अक्सर शहर के अंदर भी लोगों के चालान काट देती है। उन्होंने कहा कि सीपीयू की स्थापना अपराधों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों की धर पकड़ के लिए की गई थी। लेकिन काशीपुर में सीपीयू ने आज तक एक अपराधी को नहीं पकड़ा है। वह केवल चालान काटकर सरकार का राजस्व बढ़ाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि मंडी से अनेकों भारी वाहन शहर के अंदर आ जाते हैं उनका आगमन रोका जाये। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि खड़कपुर देवीपुरा से रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग तक द्रोण माइनर पर सड़क बनी हुई है जिसे बाईपास बनाया गया है। उसकी हालत काफी खस्ता है। उसे यदि दुरुस्त कर दिया जाये तो काशीपुर से आगे जाने वाले वाहनों को काशीपुर में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं उस रास्ते से रेलवे क्रासिंग भी नहीं पड़ता है जिस कारण वाहनों को उधर से गुजरने में आसानी होगी।

पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की जो लोग अपने गाय-बछड़ों को खुले में छोड़ देते हैं और वे भारी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो जाती है।

काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने झूठी एफआईआर कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी एक झूठी तहरीर देकर किसी को भी फंसा देता है। और पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई कर देती है। बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही था। लेकिन ऐसे में वह व्यक्ति जिसके खिलाफ झूठी तहरीर दी गई होती है, और उसके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं सेठी ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कई बार चालान कट जाते हैं लेकिन ऑनलाईन जुर्माना भरने की सुविधा न होने के चलते उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस कारण पर्यटक यहां आने से बचने लगे हैं और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाने में लगे हैं।

चक्रेश जैन ने बताया कि एसडीएम काशीपुर द्वारा आरओबी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस द्वारा आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

रवि ढींगरा ने मानपुर, फिरोजपुर तथा कचनालगाजी में रहने वाले लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को पुलिस से अपनी शिकायत करने 20 किमी दूर प्रतापपुर जाकर अपनी शिकायत करनी पड़ती है। इसलिए इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी खोली जाये।

इसके अलावा कार्यक्रम में खनन, हुक्का बार, पुलिसकर्मियों के 4600 रुपये ग्रेड पे आदि के मुद्दे छाये रहे।

डीआई नीलेश आनंद भरणे ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की जिंदगी को आसान बनाना है। जो बात जनता को पसंद नहीं आ रही है। उसमें सुधार लाया जायेगा। सीपीयू को केवल जाम खोलने, तथा एक्सीडेंट करने वालों तथा जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जायेगा। अब हर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा लेकिन वह थाने में न लगकर शहर के मुख्य चौराहे पर लगेगा। मानपुर क्षेत्र में तुरंत एक बीट चौकी की स्थापना की जायेगी।

इस मौके पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी प्रमोद कुमार, एसडीएम आकांक्षा वर्मा, एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे, कोतवाल जीबी जोशी, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, एसआई प्रभाकर चौधरी, विद्यादत्त जोशी, ओमप्रकाश, अमित शर्मा, बार अध्यक्ष इन्दर सिंह एडवोकेट, मौ. अशरफ, हसीन खान, डॉ. एमए राहुल, आकाश गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, मंत्री अमन बाली, सचिन नाडिग, रोहित चौधरी, रवि पाल, राशिद फारुखी, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, पार्षद गांधार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here