दिनेश प्रसाद बने क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के जिला उपाध्यक्ष

0
234

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन ग्रीन काशीपुर संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा की संस्तुति से प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, सलाहकार एड. प्रिंस अरोरा के दिशा निर्देश पर पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष दिनेश कुमार को सम्मानित करते हुए क्लीन-ग्रीन काशीपुर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

विक्की कुमार सौदा, मनीष सपरा, प्रिंस अरोरा, जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, जिला सचिव ओम प्रकाश विश्नोई तथा जिला मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा द्वारा दिनेश प्रसाद को क्लीन-ग्रीन काशीपुर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं बधाई दी गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य शुभम एवं पंडित निष्कर्ष बेलवाल उपस्थित रहे।

विदित हो कि दिनेश प्रसाद विन्ध्यवासिनी कालोनी, निकट चैती चौराहा, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर के निवासी हैं। वे 1986 से लगातार छठ पूजा घाट की व्यवस्था एवं छठ महापर्व का आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष यह 36वां वार्षिक आयोजन है।

क्लीन-ग्रीन काशीपुर के प्रदेशाध्यक्ष विक्की कुमार सौदा ने कहा कि क्लीन-ग्रीन काशीपुर द्वारा लगातार समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता रहा है। आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण का मिशन भी लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here